सतना ।। जैतवारा की टीपी लगाकर निमहा में अवैध उत्खनन


सतना- अवैध उत्खनन का पर्याय बन चुका रामपुर बाघेलान क्षेत्र इन दिनों अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में समूचे जिले में चर्चित है। अभी एक ताजा उदाहरण सामने आया है ग्राम निमहा में अवैध उत्खनन किया जा रहा था, और इसकी टीपी जैतवारा की लगाई गई जो टीपी कट चुकी है। परंतु अचानक ट्रक रास्ते में फस गया। इससे विभाग और खनिज माफिया की पोल खुल गई। परंतु विभाग के जिम्मेदार अभी भी इसको गलत ठहरा रहे है। तथा खनन भी अवैध हो रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है खनन कहि और हो रहा टीपी कहि और कि लगाई जा रही है। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की जाती। आरोप है खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते की सरपरस्ती और मिलिभगत की वजह से बेधड़क अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
जैै