- सतना- चित्रकूट में 48 घंटे में दो दर्जन गायों की मौत। गायों की मौत से हड़कंप। सिर्फ नगर पंचायत क्षेत्र में ही 2 दर्जन गौ वंशो की हो गई मौत, ठंड और भूख से तड़प तड़प के मर रहे गोवंश ,सीएम कमलनाथ ने गोवंश संरक्षण के लिए दिए हैं कड़े निर्देश बावजूद जिला प्रशासन नहीं ले रहा शुध, चित्रकूट में सबसे बुरी दशा गौ वंशो की, बटोही अस्थाई गौशाला में भी आधा दर्जन गायों की मौत की सूचना, दर्जनों गांव की हो रही मौतें प्रशासन बेखबर चित्रकूट में गौशाला के नाम पर करोड़ों लूट रहे बाबाओं को भी शर्म तक नहीं, गोवंश संरक्षण में सतना जिला प्रशासन फेल, अस्थाई गौशाला में रोज मर रहे हैं गौवंश, कुत्ते नोच रहे हैं गायो के शव।
सतना चित्रकूट में 48 घंटों में दो दर्जन गायों की मौत