सतना जिले में झोलाछाप डॉक्टरो का कहर लगातार जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सहित स्वास्थ अमला झोलाछाप डॉक्टरो के विरूद्व कार्यवाही करने की बात कही गई। ग्रामीणो की शिकायत पर सीएमएचओं डॉं. अवधिया ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही अवश्य की जाएगी। परंतु महिनो बित जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो सकी। कार्यवाही नही होने से झोलाछाप डॉक्टरो का मनोबल बढता जा रहा है और सीएमएचओं की कार्यशैली पर ग्रामीणो ने सवाल उठाया है। बता दे- जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर मॉडल हाउस कुआ का एक झोलाछाप डॉक्टर अमित पाण्डेय सीएमएचओ डॉक्टर अशोक अवधिया पर भारी है। खबर है झोलाझाप डॉक्टर सीएमएचओ का गुर्गा है। तथा आसपास के झोलाझाप डाक्टरो, पैथालॉजी संचालको आदि से वसूली कर सीएमएचओ तक पहुँचाता है। उल्लेखनीय है यह अपंजीकृत झोलाझाप डॉक्टर अमित पाण्डेय मॉडल हाउस कुआ में क्लिनिक और मेडिकल स्टोर खोल कर इलाज कर रहा है और दवाई बेच रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएमएचओ से की थी। सीएमएचओ ने कार्यवाही की बात की थी। परन्तु आज तक सीएमएचओ कार्यवाही नही की। तथा लगातार झूठ बोलते है कि कार्यवाही के लिए मैंने क्लर्क राजेन्द्र सिंह को कहा है राजेन्द्र सिंह ने बताया मुझे किसी ने कुछ नही कहा और कार्यवाही का अधिकार मुझे नही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सीएमएचओ अवधिया झूठ बोलते है। सीएमएचओ अवधिया पर झोलाझाप डाक्टरो से अवैध वसूली के आरोप है।
झोलाछाप डॉक्टर सीएमएचओ पर भारी....